1 राष्ट्रीय समन्वयक कार्यशाला (वार्षिक)
राष्ट्रीय समन्वयक संगोष्ठी प्रतिवर्ष फरवरी या मार्च में समस्त सहयोगी इकाईयों की भागीदारी से शान्तिकुञ्ज, हरिद्वार में आयोजित होती है। इस संगोष्ठी में विगत वर्ष की परीक्षा आयोजनों की समीक्षा एवं आगामी वर्ष के लिए परीक्षा आयोजनों तिथियाँ एवं प्रारूपों का निर्धारण किया जाता है।
2 राज्य/जिला संयोजक संगोष्ठी
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजनों के लिए विद्यालयों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से जन सम्पर्क कर स्वीकृति एवं परीक्षा आयोजन कार्ययोजना के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय संगोष्ठी की जाती है।
3 प्रावीण्य छात्र प्रतिभा परिष्कार शिविर
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी राज्यों के प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र छात्राओं को उनके एक अभिभावक के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश काल में शान्तिकुञ्ज, हरिद्वार में एक शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर का उद्देश्य छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति के संदेशवाहक बनाना है।
4 शिक्षक गरिमा शिविर
परीक्षा में समन्वयक की भूमिका निभाने वाले अध्यापकों के लिए भी विद्यालयीन अवकाश (ग्रीष्मकाल) के दौरान शिक्षक गरिमा शिविर का आयोजन किया जाता है। यह शिविर राज्यवार या दो तीन राज्यों के शिक्षकों के लिए एक साथ आयोजित किया जाता है। इस शिविर का उद्देश्य है कि शिक्षकगण अपना नैतिक, सांस्कृति एवं आध्यात्मिक दायित्व को समझे और छात्रों को संस्कृतिनिष्ठ बनने के लिए प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन करें। शिक्षा के साथ विद्या/संस्कारों को समावेश अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में अवश्य करें। साथ ही विद्यालयों में संस्कार परक वातावरण का निर्माण करें।